नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरुवार को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए. कर्नाटक में भी सीएए के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ. गुरुवार को यहां राजधानी बेंगलुरु के अलावा कई अन्य शहरों में भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए. बेंगलुरु में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक अलग ही वाक्या नजर आया. बेंगलुरु टाउन हॉल पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने जगह खाली करने से इनकार कर दिया. तो बेंगलुरु (मध्य) के डीसीपी चेतन सिंह राठौर ने कुछ ऐसा किया कि सभी प्रदर्शन कारी चुपचाप वहां से चले गए. वीडियो देखें.