दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कश्मीरी लड़कियों पर विवादित टिप्पणी और पोस्टरबाजी करने पर आपत्ति जताई है. आयोग ने कश्मीरी लड़कियों को लेकर बीजेपी सांसद विजय गोयल के पोस्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विवादित टिप्पणी को संज्ञान लिया है. इस मामले को लेकर आजतक संवाददाता पंकज जैन ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बातचीत की. इस दौरान स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीरियों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनके मंत्री कश्मीरी लड़कियों के प्रति अपनी गंदी सोच उजागर कर रहे हैं. मनोहर लाल खट्टर और विजय गोयल के खिलाफ ने एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. वीडियो देखें.