हनीप्रीत के बाद डेरा मुख्यालय की चेयरपर्सन विपस्सना भी अंडरग्राउंड हो गई है. सूत्रों का दावा है कि विपस्सना को अपनी गिरफ्तारी का डर है. जिसकी वहज से वो अंडरग्राउंड हो गई है. आखिरी बार उसे शुक्रवार को देखा गया था इसके बाद राम रहीम के बेटे को कुछ कागजात देने के लिए वो राजस्थान के गंगा नगर गई और फिर सिरसा नहीं लौटी. उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया.