दिल्ली हिंसा का जिक्र होते ही जेहन में खौफ भरने लगता है. हिंसा की चपेट में हजारों परिवार आए. दिल्ली पुलिस में डीसीपी अमित शर्मा भी उपद्रवियों का निशाना बने. डीसीपी शर्मा ने अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ी. अब वे घर लौट आए हैं. उनकी पत्नी ने आजतक से अपना दर्द साझा किया. डीसीपी अमित शर्मा के लिए कवच बन गए थे एसीपी अनुज कुमार. अनुज कुमार ने ही उपद्रवियों से डीसीपी को बचाया. आजतक पर एसीपी अनुज कुमार ने सुनाई दिल्ली हिंसा की कहानी.