दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर वापसी हो गई है. पार्टी के दफ्तर में जश्न मन रहा है- कार्यकर्ता सरकार में लगातार तीसरी बार वापसी से गदगद हैं. उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की वजह से सत्ता में वापस लौटी है. पार्टी दफ्तर में मौजूद लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की आजतक की वरिष्ठ सहयोगी चित्रा त्रिपाठी ने. देखें क्या है पार्टी दफ्तर का माहौल.
Arvind Kejriwal has led the Aam Aadmi Party to an emphatic election victory against the Bharatiya Janata Party (BJP), whose leaders may have to settle for less than ten seats, out of a total of 70. It is clear that Arvind Kejriwal is all set to assume office as the Chief Minister for the third time. In this video, see how AAP workers celebrated their victory.