दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को करारी शिकस्त खानी पड़ी है. नतीजों के दो दिन बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि चुनाव में गोली मारने का बयान उचित नहीं था तो राहुल गांधी के डंडे मारने वाला बयान भी ठीक नहीं था. मुद्दा आज भी ये है कि किसी का विरोध किस प्रकार से और किस चीज के लिए होना चाहिए. देखिए वीडियो.
After the Delhi Assembly Election results, Home Minister Amit Shah during an event said that hate statements made by Bharatiya Janata Party (BJP) leaders may have cost it in the Delhi elections. Watch videos.