EVM को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) आशंकित है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दो वीडियो ट्वीट करके, ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं को EVM वाला डर कुछ ज्यादा ही लग रहा है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि उन 30 स्ट्रांग रूम के बाहर वह अपने कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी जहां ईवीएम मशीनें रखी गई हैं. यह कदम मंगलवार को मतगणना वाले दिन तक मशीनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उठाया गया है. देखिए वीडियो.
The Aam Aadmi Party (AAP) is apprehensive about EVMs. Aam Aadmi Party leader Sanjay Singh tweeted two videos, which raises questions over the safety of EVMs. Sanjay Singh said EVMs, which should be taken directly to strong rooms after being sealed, was still with some officers. He said a similar incident had been reported from Vishwas Nagar constituency too. Watch video.