दिल्ली विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में सभी पार्टियों ने दम-खम झोंक दिया है. आम आदमी पार्टी और केजरीवाल से टक्कर लेने के लिए BJP ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में रैली को संबोधित किया. साथ ही कंधे से कंधा मिलाकर अमित शाह भी डोर टू डोर कैंपेन चला रहे हैं. अब दिल्ली के दंगल में BJP के फायर ब्रैंड नेता योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री हो गई है. लेकिन हम आज इस ग्राउंड रिपोर्ट में जानने की कोशिश करेंगे कि CM योगी दिल्ली वालों के दिल को छू पाने में कहां तक कामयाब हो पाए.