दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर उनके ही मंत्री कपिल मिश्रा ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. कपिल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है और अब कपिल मिश्रा केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहे हैं.
इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों का कहना है कि केजरीवाल को सामने आकर अपना पक्ष रखना चाहिए. जबकि कुछ विधायकों का कहना है कि केजरीवाल को कपिल मिश्रा के लगाए आरोपों पर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है.