दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा है. राजधानी दिल्ली में सचिवालय में केजरीवाल के ऊपर किसी ने मिर्ची पाउडर फेंक दिया. सचिवालय में मुख्यमंत्री चैंबर के ठीक बाहर किसी अज्ञात शख्स ने मिर्ची पाउडर डाला. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की आंखों में भी मिर्च पाउडर गिरा है. कुछ ही देर में केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री पर मिर्च पाउडर फेंकने वाले को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्त में ले लिया है. जिस दौरान केजरीवाल अपने चैंबर से बाहर निकल रहे थे, तभी उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाला गया...
Chilli powder was thrown on Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. The suspect has been taken to IP estate police station. Kejriwal was targetted at Delhi Secretariat. As per reports, Kejriwal's spectacles also broke in the scuffle. The suspect threw chili powder at the CM when he was leaving for lunch. The incident happened around 2 pm. The powder was hidden in a cigarette packet while he was waiting in the visitors area.