यमुना की सफाई को लेकर आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संबोधन के दौरान खांसने और हूटिंग करने लगे. वो इस तरह खांस कर केजरीवाल को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के भाषण में बाधा भी पहुंचाई. हालात को संभालने और लोगों को शांत कराने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और हर्षवर्धन को आगे आना पड़ा.
In an embarrassing moment, Delhi chief minister Arvind Kejriwals speech was interrupted by workers of the BJP who mocked him by coughing in chorus at an event in the national capital on Thursday. Union minister and senior BJP leader Nitin Gadkari had to intervene after which the BJP workers let Arvind Kejriwal start his speech. The video of the incident was going viral on social media.