दिल्ली के मोरी गेट में देर रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर तबाड़तोड़ फायरिंग की. यहां कूचा मोतर खां की एक गली में बदमाशों ने अंधाधुध फायरिंग की. गली में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया गया. गाड़ियों पर गोलियों के निशान हैं. शीशे टूटे हुए हैं. दो पहिया वाहन भी गिरे पड़े मिले. घर की दीवारों पर भी गोलियों के निशान हैं. बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. देखें वीडियो.