दिल्ली की सत्ता में फिर प्रचंड बहुमत से केजरीवाल सरकार वापसी के प्रबल आसार, इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल का अनुमान. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया का एग्जिट पोल, आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीट मिलने का अनुमान. पूरी ताकत झोंकने के बाद भी पासा पलटती नहीं दिख रही बीजेपी, आजतक के एग्जिट पोल में बीजेपी को 2 से 11 सीट का अनुमान. दिल्ली में एक बार फिर फिसड्डी नजर आ रही है कांग्रेस, इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस का खाता भी ना खुलने का अनुमान. आज संत रविदास जयंती पर आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस ने की भव्य तैयारी. शतक आजतक में देखें ताजा खबरें.
Exit polls for Delhi project a big win for Arvind Kejriwal-led AAP, BJP a distant second and Congress failed to open its account. Chief Minister Arvind Kejriwal looks set for a third term in a row, with the exit poll projecting anywhere between 59 and 68 seats for his AAP in the 70-member Delhi Assembly. The result for Delhi election 2020 will be announced on February 11.