दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बंपर बढ़त पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. राम गोपाल यादव ने कहा कि हमें पहले से ही उम्मीद थी कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ही आएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने कुछ भी विकास के लिए नहीं किया. सीएम योगी पर तंज कसते हुए राम गोपाल यादव ने कहा, 'बाबा जहां-जहां गए वहां बंटाधार हो गया'. वीडियो देखें.