देश में कोरोना के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है लेकिन ये जंग हरियाणा में एक अलग स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली से अपने राज्य में कोरोना फैलने का आरोप लगाते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने नया फरमान जारी किया है. फरमान के मुताबिक आज से दिल्ली और फरीदाबाद के बीच लोगों की आवाजाही बेहद सीमित कर दी जाएगी. डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, बैंककर्मियों से कहा गया है कि अगर वो दिल्ली में काम करते हैं तो वहीं रहने का इंतजाम कर लें. देखिए ये रिपोर्ट.