दिल्ली में चल रहा अमेजॉन इंडिया फैशन वीक खत्म हो गया है. रविवार को इस आयोजन के आखिरी दिन कई फिल्मी सितारों ने रैंप की रौनक बढ़ाई. अदाकारा ऋचा चड्ढा ने डिजाइनर रोहित कामरा के लिए कैटवॉक किया तो वहीं मॉडल से एक्टर बने डीनो मोरया डिजाइनर साहिल अनेजा के लिए रैंप पर उतरे. उनके अलावा रेस्लर संग्राम सिंह, टीवी स्टार नोरा फतेही अंगद बेदी ने भी शो में चार चांद लगाए.