दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जितनी तेज है, उससे कहीं तेज़ यहां की सियासत है. ये सियासी संग्राम इस बार दिल्ली सरकार के एक विज्ञापन पर मचा है. दिल्ली सरकार का ये विज्ञापन आज के अखबरों में छपा तो बखेड़ा खड़ा हो गया. दरअसल दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस के सदस्यों की भर्ती के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया. इस विज्ञापन में आवेदन के लिए पात्रता के कॉलम में लिखा था कि भारत का नागरिक हो या नेपाल, भूटान या सिक्किम की प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी हो. सिक्किम के मुख्य सचिव एससी गुप्ता ने इस पर एतराज जताया है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से सवाल किया कि क्या वो सिक्किम को देश का हिस्सा नहीं मानते. क्या वो सिक्किम को नेपाल और भूटान की तरह अलग देश मानते हैं. क्या है ये पूरा विवाद, रिपोर्ट देखिए.