दिल्ली में जिंदगी रफ्तार पकड़ती जा रही है. सड़कों पर गाड़ियों की भरमार है, बाजार गुलजार हैं, मॉल्स में रौनक लौट आई तो मंदिरों के पट भी खुल गए. दिल्ली दौड़ रही है तो कोरोना भी रेस भी लगा रही है. रोज मामले बढ़ रहे हैं. रोज मौत का आंकड़ा ऊपर उठता जा रहा है. रफ्तार यही रही तो 15 दिन में राजधानी में दोगुने यानी करीब 60 हजार हो जाएंगे. खतरा कम्युनिटी स्प्रेड का हो चला है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तो कह रहे हैं कि राजधानी के आधे मरीजों के कोरोना स्त्रोत का पता ही नहीं है और यही तो कम्युनिटी स्प्रेड है. सत्येंद्र जैन ने पूछा- दिल्लीवाले कहां जाएंगे?
With the Delhi government in a huddle to assess whether Covid-19 has entered the community transmission phase in Delhi, Health Minister Satyendra Jain has said the source of infection for more than 50 per cent cases in the national capital remains untraceable.