निर्भया के दोषियों में से एक पवन गुप्ता के 16 दिसंबर, 2012 वारदात के वक्त नाबालिग होने के दावे से जुड़ी याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पवन ने जब अपनी पुनर्विचार याचिका लगाई थी तो उसमें नाबालिग होने से जुड़ी कोई बात सुप्रीम कोर्ट के सामने नहीं रखी गयी थी,ऐसे में हाइकोर्ट में लगाई गई ये याचिका सिर्फ समय बर्बाद करने के लिए लगाई गई है,ताकि फाँसी की सज़ा को टाला जा सके. निर्भया के माता पिता और वक़ील से बात की आज़तक संवाददाता पूनम शर्मा से. देखें ये रिपोर्ट.