दिल्ली हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाई है. दिल्ली में पर्याप्त पानी न देने के मामले में हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई गई है. राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर स्थायी लोग बहुत परेशान है. पानी की समस्या का समाधन करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने एक कमेटी गठित कि है, जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड जज को दी गई है. दिल्ली सरकार और जल बोर्ड़ ने हरियाणा सरकार पर आरोप यह लगाया है कि हरियाणा सरकार दिल्ली में पर्याप्त पानी देने में असफल है, हालांकि मामले का पूरा सच 20 मई की रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा. देखिए आजतक संवाददाता पूनम शर्मा की यह रिपोर्ट.