दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल के वार्ड में एक महिला सफाईकर्मी एक मरीज को इंजेक्शन लगाती हुई नजर आई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. वीडिया में साफ दिख रहा है कि महिला सफाईकर्मी अपने एक हाथ से मरीज की कलाई पकड़े हुए, उसके दूसरे हाथ में इंजेक्शन लगा हुआ है और वह उसे इंजेक्शन लगाने की कोशिश कर रही है. जब उसे पता चल जाता कि वार्ड में मौजूद शख्स उसका वीडियो बना रहा तब वो रुक गई. वहीं, अस्पताल के एमडी का कहना है कि उनके पास भी वीडियो आया है और जांच भी कर रहे और त्वरित कार्रवाई करते हुए इसके लिए दोषी नर्स को सस्पेंड किया जाएगा. हालांकि उनका कहना है कि मरीज की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई, लेकिन मामले की जानकारी मिलते उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी. वीडियो देखें.