दिल्ली में राहुल गांधी आप से गठबंधन को लेकर इस वक्त कांग्रेसी नेताओं के साथ माथापच्ची कर रहे हैं, तो अटकलें हैं कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों को लेकर कांग्रेस-आप में 3- 3 सीटों के फॉर्मूले पर गठबंधन हो सकता है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता गठबंधन की बात से भी नाराज हैं तो कुछ बडे़ नेता हालात को देखकर केजरीवाल से हाथ मिलाने की वकालत कर रहे हैं. उधर यूपी में भी आरएलडी ने थक हार कर चुनावी ठिकाना तलाश लिया है. आरएलडी आज एसपी-बीएसपी के साथ आने का ऐलान कर सकती है.
In Delhi, Rahul Gandhi is busy churning with the Congress leaders about the alliance with AAP, there is speculation that there can be an alliance between the Congress-AAP with 3-to 3-seat formula for the seven Lok Sabha seats in Delhi. However, according to sources, some local Congress leaders are also angry with the coalition prospect, while some big leaders are advocating to join hands with Kejriwal after seeing the situation. On the other hand, in the UP, the RLD can announce an alliancee with SP-BSP today.