लोकायुक्त कोर्ट ने कपिल मिश्रा को फौरन तलब किया है. लोकायुक्त कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस बंद कर फौरन कोर्ट पहुंचे कपिल मिश्रा .. कपिल मिश्रा का आज लोकायुक्त कोर्ट में साढ़े 11 बजे पेश होना था ...लेकिन उनके प्रतिनिधि ने कहा कि - वो नहीं आ सकते .. हम आपको बता दें कि लोकायुक्त में 9 मई को वकील नीरज कुमार की तरफ़ से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कपिल मिश्रा के गंभीर आरोपों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ लोकायुक्त जांच करवाये... जिस पर लोकायुक्त ने कपिल मिश्रा को आज तलब किया था...