इस वक्त मायापुरी में सीलिंग की घटना दिल्ली की सियासत का सबसे बड़ा टूल साबित हो रही है. बीजेपी, AAP और कांग्रेस ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप शूरू कर दिए हैं, लेकिन दीवारों पर चस्पा नोटिस देखकर व्यापारी हलकान हैं. सीलिंग के दौरान दिल्ली के मायापुरी में हुए पथराव के बाद क्या कहना है व्यापारियों का देखिए प्रशस्ति शांडिलय की इस रिपोर्ट में.