साइबर कैफे में लोग नेट सर्फिंग के लिए जाते हैं लेकिन साइबर कैफे से अब पूर्वी दिल्ली के इलाके में रहने वाले लोग किसी भी तरह के लाइसेंस भी बनवा सकते हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि फिलहाल 18 साइबर कैफे को इसका लाइसेंस दिया गया है. देखिए पूरी रिपोर्ट...
The people living in East Delhi area can now get license, birth and death certificate from Cyber Cafe. Bipin Bihari Singh, Mayor of East Delhi Municipal Corporation said that currently the license has been given to 18 Cyber Cafe.