दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में जिम के बाहर एक शख्स को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा है. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी और पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें राहुल जिम के बाहर खड़ा था तभी उसे गोली मार दी गई. राहुल नवीन शाहदरा का रहने वाला है.