45 दिनों में दिल्ली-NCR की धरती 14 बार कांप उठी है. बार-बार आ रहे भूकंप के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. किसी को आशंका है कि छोटे-छोटे झटके बड़े भूकंप की आहट हैं तो किसी को खतरा टल जाने का संकेत दिख रहा है. कुदरत की ये पहेली हैरान कर रही है कि दिल्ली की धरती के नीचे आखिर ये कैसा हड़कंप मचा है. बीते एक महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो भूकंप के झटकों की न केवल रफ्तार बढ़ी है बल्कि उन सभी का एपिसेंटर दिल्ली और उसके आसपास मिला.