दिल्ली-एनसीआर में रहने वाला हर शख्स आज परेशान-सा है. सुबह से शाम हो गई लेकिन दिल्ली की हवा साफ नहीं हुई. हवा में प्रदूषण और जहर ऐसा कि दिनभर सूरज देवता के दर्शन भी मुश्किल हो गए. दिल्ली एनसीआर में हफ्तेभर से छाई दमघोंटू धूंध ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. राजधानी और आसपास की कई जगहों पर आज प्रदूषण का स्तर एक हजार के पार चला गया. लोगों की सांस उखड़ने लगी है लेकिन ऐसी विकट स्थिति में भी दिल्ली के ठेकेदारों को एक दूसरे पर दोष मढ़ने के सिवाय कुछ नहीं सूझ रहा.