असम एनआरसी फाइनल लिस्ट सामने आने के बाद उस पर सियासी घमासान भी छिड़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एनआरसी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. आजतक संवाददाता पंकज जैन से खास बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि करगिल युद्ध में देश के लड़ने वाले सनाउल्लाह का नाम एनआरसी लिस्ट में काट दिया गया है, उन्हें विदेशी घोषित कर दिया गया है. असम आन्दोलन में अपनी शहादत देने वाले मदन मलिक के परिवार के लोगों का भी नाम एनआरसी की लिस्ट में नहीं है. साथ ही यूपी-बिहार के जो लोग वर्षों से वहां रह रहे हैं. उनकी कई पीढ़ियां वहां रह रही हैं. उनके नाम एनआरसी में काट विदेशी घोषित कर दिया जाता है. मुझे लगता है कि ये विसंगतियों से भरी सूची है. बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए. वीडियो देखें.