दिल्ली में आज पेट्रोल पंप की हड़ताल से दिल्ली वालों की परेशानी बढ़ गई है. केजरीवाल सरकार के वैट में कमी नहीं करने के फैसले के बाद दिल्ली के सारे पेट्रोल पंप हड़ताल पर हैं. कहीं भी पेट्रोल नहीं मिल रहा. उनके समर्थन में सीएनजी पंप भी बंद हैं. हड़ताल का असर बसों पर दिख रहा है. दिल्ली में बसें सीएनजी से चलती हैं, लिहाजा सीएनसी के अभाव में बसों की रफ्तार थम गई है, यात्री परेशान हैं.
All the 400 petrol pumps along with CNG dispensing units in Delhi are on strike in Delhi today .