दिल्ली पुलिस पर लगा है एक राहगीर को लूटने का आरोप. आटो मोबाइल के कंपनी में काम करने वाले हेमंत शर्मा राजौरी गार्डेन से अपने घर श्रीनिवासपुरी जा रहे थे. हेमंत का आरोप है कि धौलाकुआं इलाके में दो खाकी वर्दी वालों ने उन्हें रोक लिया और नकदी, आभूषण समेत सारा सामान लूट लिया.