दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज के आमीर मौलाना मुहम्मद साद की तलाश तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस ने मौलाना शाद के शामली वाले फार्म हाउस पर भी छापे मारे, लेकिन बार-बार ऑडियो जारी करने वाले इस जमाती मुखिया की सुराग हाथ नहीं लगी. पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन साद तब भी पुलिस के हाथों से कोसों दूर है. जांच टीम ने पहले भी फार्महाउस पर छापेमारी की थी लेकिन तब भी वो हाथ में नहीं आया था. माना जा रहा है कि तबलीगी जमात का मुखिया अपने पैतृक शहर में नहीं, बल्कि दिल्ली में ही छिपा है. कुछ दिन पहले साद के करीबी ने भी आजतक से बातचीत में खुलासा किया था कि वो दिल्ली में छिपा है.
The Tablighi Jamaat members, who caused a sudden spike in the positive cases of coronavirus in the country, have become a headache for multiple state agencies are many of them are still untraced. Delhi has about 63% of cases linked to Nizamuddin Markaz, Assam 91%, and Telangana 79%. While in Uttar Pradesh the Tablighis are behind 59% of total COVID-19 cases. Delhi police crime branch on Thursday raids Tablighi Jamaat chief Maulana Saad farmhouse in Shamli, Uttar Pradesh.