दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लागू ऑड-इवन फैसले पर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया. ऑड-इवन चलने के दौरान मुसाफिर डीटीसी की बसों में फ्री सफर कर सकते हैं. दिल्ली में 13 नवंबर से 17 नवंबर ऑड-इवन का तीसरा फेज लागू किया जा रहा है. पिछले दो चरणों में इसे लागू करने से दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफलता मिली थी.