यमुना के जलस्तर में लगातार इजाफा होता जा रहा है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रहा है. कई गांवों से लोगों को निकाला गया है. कारे डूब गई हैं - घरबार पानी में समा रहे हैं और खेतों की फसलें खत्म हो चली है - हमारे संवाददाता राम किंकर यमुना किनारे ऐसे ही इलाके में पहुंचे तो देखिए क्या है वहां का हाल.