ढोंगी बाबाओं की फेहरिस्त में नया-नया शुमार हुए वीरेंद्र देव दीक्षित के रोहिणी में विजय विहार स्थित आश्रम आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के बाहर स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आज दोपहर 11.0 बजे के करीब जैसे ही पुलिस दोबारा इस आश्रम की जांच के लिए पहुंची, स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए.
प्रदर्शन कर रहे आश्रम के आस-पास रहने वाले लोग आश्रम और अय्याश बाबा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर तत्काल ढोंगी बाबा और आश्रम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपने धरना प्रदर्शन को और तेज करेंगे.