दिल्ली में लगातार चौथे दिन अमन शांति है. हिंसा ग्रस्त इलाकों की सड़कों और गलियों में सुरक्षाबल के जवानों की गश्त जारी है लेकिन इस बीच सवाल ये भी है कि दंगा भड़काने और आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के कत्ल के आरोपी पार्षद ताहिर हूसैन अबतक गिरफ्तारी से क्यों दूर है? हालांकि पुलिस दबिश दे रही है लेकिन उसके हाथ अबतक खाली हैं. दिल्ली में फिर से हिंसा ना भड़के इसके लिए रातभर प्रभावित इलाकों में सेना के जवानों की गश्त जारी है. मौजपुर से हालात का जायजा लिया आजतक संवाददाता पुनीत शर्मा ने देखिए ये रिपोर्ट.
There is peace in Delhi for the fourth consecutive day after major violence in North-East Delhi. Security forces are patrolling in the streets of violence-hit areas all night. Aaj Tak reporter Punit Sharma is showing the situation from Maujpur, Watch this report.