नागरिकता कानून संशोधन (CAA) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के हालात बेहद खराब हैं. इस इलाके में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से संयम बरतने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. देखिए वीडियो.
Delhi Police PRO MS Randhawa held a press confrence on violence in North East Delhi. Randhawa said that 56 police personnel have been injured, head constable Rattan Lal has lost his life, DCP Shahdara also suffered head injuries and 130 civilians injured. Watch the video.