नोटबंदी से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों में वो भी हैं, जिनके घरों में शादी की शहनाई बजने वाली हैं. कानपुर में रहने वाले राजेश गुप्ता के घर 25 नवंबर को बारात आने वाली है लेकिन बेटी की शादी की तैयारियों के लिए पैसे नहीं हैं. राजेश के पिता ये सोचकर ही रो पड़ते हैं कि पोती की शादी का रंग फीका न पड़ जाए.