बाबा राम रहीम के भक्तों को भी अपने बाबा के चरित्र पर पूरा भरोसा था. इसीलिए सबके सब हथियार लेकर आए थे. कोई भी फूल या मिठाई लेकर नहीं आया था क्योंकि वो जानते थे कि बाबा अपने कर्मों की वजह से बचने से तो रहे. बाबा अब जेल पहुंच गए हैं, पर उनका रहस्यलोक अब भी बाहर है.