जेल में बंद राम रहीम पर अब तक का सबसे चौंकाने वाला खुलासा है. एक ऐसी साजिश बेनकाब हुई है, जो 16 साल पहले डेरा के भीतर रची गई थी, लेकिन परवान नहीं चढ़ पाई. उस दौर के एक प्रतिभाशाली छात्र को अपना चेला बनाकर राम रहीम तबाही का वो सामान हासिल करना चाहता था, जो उसके इशारे पर मौत बरसाता.