देव दीपावली के मौके पर हावड़ा में गंगा किनारे 1101 दिये जलाकर गंगा घाट को सजाया गया. गंगा किनारे दिया जलाने के कारण चारों ओर जग मग जग मग रोशनी फैल गई. इस अवसर पर बच्चे और महिलाओं को विशेष रूप से दिया जलाते हुऐ और गंगा मे दीयों को बहता हुआ देखा गया. देखें आज तक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल की रिपोर्ट.