पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक है. देश के 36 फीसदी मरीज महाराष्ट्र के हैं. इसका कारण है कि महाराष्ट्र सरकार सख्ती नहीं कर पाई. धारावी-वर्ली में संक्रमण तेजी से फैला है. मुंबई में अस्पताल, बेड, एंबुलेंस नहीं मिलती है. लोग सड़कों पर मर रहे हैं. सरकार को जो इंतजाम करने चाहिए थे, वह नहीं कर पाई.