आज तक के शो दंगल में महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या पर चर्चा के दौरान देवकीनन्दन ठाकुर ने कहा कि ये देश भगवा था, भगवा है और रहेगा. बता दें, महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की लिंचिंग की घटना के बाद से देशभर के साधु संत महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. जूना अखाड़े से जुड़े दो साधुओं को लॉकडाउन के दौरान ही घेर कर मार दिए जाने की वारदात के बाद से महाराष्ट्र की सरकार और पुलिस दोनों निशाने पर हैं. सरकार ने ये सोच कर राहत की सांस ली थी कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. लेकिन देशभर के साधु-संत इस घटना से भड़के बैठे हैं. देखें ये वीडियो.
Expressing anger over delay in justive in connection with Palghar lynching incident, Devkinandan Thakur said the country remain Bhagwa(Saffron color that represents a particular community). While speaking on Aaj Tak show Dangal, he said if saints and seers did not threatened protest the state government would not haave taken any action. Listen in to him here.