श्रीनगर में डीएसपी अय्यूब की बर्बर हत्या ने पूरे हिंदुस्तान को हिला कर रख दिया है. इस बर्बर हत्याकांड के बाद से अलगाववादियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आने वाले दिनों में पाकिस्तान की हिमायत करने वाले अलगाववादियों पर डंडा चल सकता है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा है कि अलगाववादियों की सुरक्षा बंद कर देनी चाहिए. दूसरी तरफ शहीद अय्यूब के परिवारवालों ने उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं.