होली से पहले ही होली के रंग बिखेरने वाला दिन है रंग भरी एकादशी. महादेव और मां पार्वती के प्रेम और सत्कार के इस अनोखे पर्व का महत्व पुराणों में भी दर्ज है. आज हम बताएंगे कि रंगभरनी एकादशी पर कैसे होता है बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार और कैसे रंग और खुशियों से सराबोर शिवभक्त मनाते हैं रंग भरी एकादशी का त्योहार. तो चलिए चलते हैं बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी और देखते हैं रंगभरनी एकादशी के अलग-अलग रंग.
In this episode of Dharam, we will tell you about Rangbhari Ekadashi and its importance. In Hindu mythology, this festival has huge importance and is being mentioned in the holy books. Devotees of Lord Shiva celebrate this festival with great fervour. Watch this video to know more details about Ekadashi.