नवरात्रि आने वाली है और इन दिनों में शक्ति रूप में होगी मूर्ति पूजा... मान्यता है कि ईश्वर का साकार रूप है मूर्ति... इसलिए कोई शक्ति साधना के लिए मूर्ति पूजा करते हैं. तो कोई गणपति की उपासना के लिए मूर्ति पूजा करता है. ईश्वर के अलग- अलग रूपों की पूजा उपासना मूर्ति रूप में की जाती है. लेकिन मूर्ति पूजा का महत्व क्या है... और इससे जुड़ी पौराणिक मान्यता क्या है. आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देंगे.
Different forms of God for worshiping. What is the importance of idol worship.