महाकुंभ 2025 में भारी भीड़ के साथ नया डिजिटल स्नान का चलन देखा जा रहा है. प्रयागराज का एक स्टार्टअप आपको ₹1100 में घर से ही संगम स्नान का अनुभव दिलाता है. व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है. 144 साल बाद विशेष कुंभ में 63 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें.