राजनाथ सिंह का दौरा फिलहाल रद्द हो गया है लेकिन थल सेनाध्यक्ष कल एक बार फिर लद्दाख के दौरे पर होंगे. दस दिन के अंदर आर्मी चीफ नरवणे का ये दूसरा लद्दाख दौरा है. एसएसी पर सुरक्षा सख्त है, आर्मी मुस्तैद है. उसके साथ-साथ दिल्ली से भी ड्रैगन पर वार जारी है. चाइनीज एप पर बैन के बाद भी लगातार हमारी सरकार चीन के हाथ बांधने में लगी हुई है. इसी सिलसिले में आज संचार मंत्री रविशंकर ने दो टूक कहा है कि चाइनीज एप पर बैन भारत का चीन पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक है. देखें ये खास शो.