वो दिवाली ही क्या जिसमें आप दूसरों को चेहरों पर मुस्कान ना ला सकें. आजतक ने इस दिवाली उन बच्चों के साथ दिवाली मनाई जो हमारे देश का भविष्य हैं. इस जश्न में हमारे साथ रहे क्रिकेटर हरभजन सिंह और दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम. दोनों ने बच्चों संग खूब मस्ती की तो बच्चों को इस मौके पर जादू भी दिखाया गया.