यूपी के कौशांबी में डीएम, बीडीओ और दूसरे बड़े अफ़सर एक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच के लिए पहुंचे. लेकिन इन अफ़सरों का पाला गांव में अपने ही एक जूनियर अफ़सर से कुछ ऐसा पड़ा कि सभी को सिर पर पांव रख कर भागना पड़ा.
असल में इलाके के एडीओ बड़े अफ़सरों से मौका मुआयना कराना चाहते थे. जबकि बड़े अफ़सर इसके लिए राज़ी नहीं थे. लेकिन तब बड़े अजीबोग़रीब हालात पैदा हो गए जब एडीओ ऊपरवाले की दुहाई देते हुए सीधे बीडीओ साहब के पैरों पर ही गिर पड़े.